भीलवाड़ा में मौसम बदला, मानपुरा में बारिश, फसल को नुकसान की आशंका
X
By - मदन लाल वैष्णव |12 April 2025 6:09 PM IST
भीलवाड़ा। जिले में शनिवार को मौसम में बदलाव देखा गया और कुछ इलाकों में बारिश हुई तो कुछ जगह हल्के छीटें गिरे है जिससे तेज गर्मी से राहत भी मिली है लेकिन खलिहान में पड़ी फसल को नुकसान की आशंका है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को मौसम में बदलाव आया । भीलवाड़ा में भी आसमान पर बादल छाए हुए रहे और कुछ छींटे भी गिरे। जबकि जिले के मांडलगढ़ क्षेत्र के महुआ मानपुरा और आस पास के क्षेत्र में हल्की बारिश हुई है। बारिश के चलते सड़कों पर पानी बह निकला। इन क्षेत्रों में खलिहान में तैयार पड़ी गेहूं, जौ, चना आदि की फसल को नुकसान की संभावना जताई गई है।
Next Story
