भीलवाड़ा में बदला मौसम ,: गरज के साथ बारिश, ओले गिरे, कृषि उपज मंडी में खुले में पड़ा अनाज भीगा, मौसम विभाग में यह जारी किया अलर्ट

X

Kभीलवाड़ा (संपत माली )भीलवाड़ा में सोमवार को मौसम बदलने के साथ ही गरज के साथ बरसात हुई हैबारिश के दौरान शहर में करीब 1 मिनट तक ओलावृष्टि हुई मटर की साइज के ओले शहर में कई स्थानों पर गिरे। वही सुबह से अब तक सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए हैं बारिश के चलते कृषि उपज मंडी में खुले में बड़ी अनाज की बोरियां भीग गई है। ऐसे में नुकसान की आशंका जताई जा रही है। वही मौसम विभाग में फिर चेतावनी जारी कर अगले 3 घंटे में बारिश की संभावना जताई है।

कृषि उपज मंडी में खुले में पड़ा अनाज भीगा


वैसे तो भीलवाड़ा में पिछले तीन दिनों से मौसम बिगड़ा हुआ है लेकिन सोमवार को तो सुबह सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए और लोग उठे तो गरज और बारिश से उनका सामना हुआ है।बारिश के दौरान शहर में करीब 1 मिनट तक ओलावृष्टि हुई मटर की साइज के ओले शहर में कई स्थानों पर गिरे।,ओले गिरे बारिश के चलते गर्मी से राहत मिली है लेकिन कृषि उपज मंडी में बारिश के कारण के कई जगह पानी भर गया और खुले में रखा हुआ अनाज की बोरियां इससे भीग गई है। जिससे काफी नुकसान होने का आशंका है।

मकान की दीवार गिरी, एक घायल

जिले के खारोलियाखेड़ा में एक मकान की दीवार तेज अंधड़ के चलते टूटकर पड़ौसी के मकान पर जा गिरी, जिससे मकान पर लगे टीनशेड टूट गये। 65 वर्षीय गृहस्वामी मोहनलाल रैगर घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

कॉलेज की दीवार और पेड़ गिरा

शहर में एमएलवी कॉलेज की दीवार टूट गई। वहीं काशीपुरी में एक पेड़ गिर गया। हालांकि इन घटनाओं में कोई जनहानि नहीं हुई।

शाम को फिर बरसे बदरा

उधर, शाम साढ़े पांच बजे एक बार फिर शहर में तेज बारिश हुई। गर्जना के साथ मेघ जमकर बरसे। सडक़ों पर पानी बह निकला। बारिश के बाद मौसमखुशगवार हो गया।

चेतावनी





मौसम विभाग में अलर्ट जारी करते हुए अगले 3 घंटों में भीलवाड़ा,अजमेर बाड़मेर बूंदी चित्तौड़गढ़ जयपुर ,जालौर ,जोधपुर , नागौर, पाली फलौदी,राजसमंद सीकर सिरोही टोंक उदयपुर में कुछ स्थानों पर बिजली चमकने गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है।

Next Story