बिंदौली में डीजे पर गाना बदलने के लिए कहा तो मां-बेटे को पीटा, पिकअप से कुचलने का किया प्रयास

बिंदौली में डीजे पर गाना बदलने के लिए कहा तो मां-बेटे को पीटा, पिकअप से कुचलने का किया प्रयास
X

भीलवाड़ा बीएचएन। बिंदौली में डीजे पर गाना बदलने के लिए कहने से नाराज ऑपरेटर सहित अन्य लोगों ने एक युवक पर हमला कर उसका पैर तोड़ दिया। बीच-बचाव में आई युवक की मां से भी मारपीट की। इतना ही नहीं पीडि़त मां-बेटे को डीजे लगी पिकअप से कुचलने का भी आरोपितों ने प्रयास किया। घटना झालम की झूंपडिय़ा गांव में हुई। मांडलगढ़ पुलिस ने पीडि़त मां-बेटे की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, झालम की झूंपडिया निवासी सीता पत्नी रामनारायण मीणा व उसके बेटे लड्डूराम ने भोजगढ़, बूंदी के कुशराज मीणा, डाकला का खेड़ा के कमलेश पुत्र अणदालाल मीणा, धनराज पुत्र हीरा मीणा झालम की झूंपडिय़ा व डीजे ऑपरेटर और आठ-दस अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में बताया गया है कि लड्डूराम के रिश्तेदारी में गांव में ही 11 बजे बिंदौली निकल रही थी। जिसमें परिवादी व आरोपित शामिल थे। लड्डू राम ने ऑपरेटर को डीजे पर गाना बदलने के लिए कहा तो उसने गाली-गलौच की। लड्डू ने उसे गाली देने से मना किया तो ऑपरेटर आवेश में आ गया और लड्डूराम से मारपीट पर उतारु हो गया। इस ऑपरेटर ने सभी आरोपितों को बुला लिया और परिवादी के साथ मारपीट की। उसे साइड में ले गये, जहां उस पर सरियों व लाठियों से हमला किया। जिससे उसका दायां पैर टूट गया। सीने पर चोट आई। इस दौरान बीच बचाव करने आई लड्डूराम की मां सीता के साथ भी आरोपितों ने मारपीट की। उसकी मां को आरोपित कुशराज, धनराज व कमलेश व अन्य ने चोटी पकड कर घसीटा और गाली गलौच की। इतना ही नहीं, आरोपितों ने डीजे की पिकअप को मां-बेटे के उपर चढाकर जान से मारने की कोशिश की। एंबुलेंस व अन्य के आने पर आरोपित भाग गये और जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Tags

Next Story