सबलपुरा में जहां मिले थे गौ अवशेष, यूआईटी ने वहां चलाया अवैध झोंपडिय़ों पर बुलडोजर

X

भीलवाड़ा । सबलपुरा के निकट एक बछड़े पर धारदार हथियार से हमला करने के मामले में दूसरे दिन भी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है जबकि जहां हमला हुआ वहां नगर विकास न्यास की जमीन पर बनी हुई झोंपडिय़ों पर न्यास ने बुलडोजर चलाकर उन्हें हटा दिया है। इन झोंपडिय़ों के पास ही गौवंश के अवशेष और एक कछुए की खोल भी मिली थी।

जानकारी के अनुसार सबलपुरा गांव के पास नगर विकास न्यास की करोड़ों रुपयों की जमीन पर कुछ लोगों ने झोंपडिय़ों बनाकर कब्जा कर लिया था। सोमवार को झोंपडिय़ों के पास उस समय गौ अवशेष मिले थे जब एक बछड़े पर अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया था। हमले में घायल हुए बछड़े के समय इस बात का पता लगा कि यहां अवैध कब्जा है और संदिग्ध लोग रह रहे है। मंगरोप थाना पुलिस ने मौके से एक संदिग्ध व्यक्ति को डिटेन भी किया था लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

गौ भक्त राघव सोमानी के साथ ही महादेव जाट, मुकेश जाट भी मौके पर पहुंचे थे और अवैध अतिक्रमण का पता लगा इस पर नगर विकास न्यास को सूचना दी गई। गौ अवशेष मिलने को लेकर न्यास ने त्वरित कदम उठाया और अपने कर्मचारियों को वहां भेजकर अतिक्रमण को बुलडोजर चलवाकर हटा दिया।

Next Story