पिकअप में भूसा भरते बिजली लाइन को टच हो गया युवक, करंट लगने से हुई मौत

X
By - bhilwara halchal |11 May 2025 8:04 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के सूल्तानगढ़ गांव के एक युवक की पिकअप में भूसा भरते समय बिजली लाइन के टच हो जाने से मौत हो गई।
बनेड़ा थाना प्रभारी मूलचंद वर्मा ने बताया कि सूल्तानगढ़ निवासी शंकर पुत्र भागू गाडरी शनिवार शाम को खेत पर पिकअप में भूसा भर रहा था। इस दौरान वह बिजली लाइन से टच हो गया। इसके चलते शंकर को करंट लगा, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। हादसे के कारणों की पुलिस जांच कर रही है।
Next Story
