ट्रेलर की की टक्कर से पत्नी की मौत, पति घायल

X
By - bhilwara halchal |2 May 2025 8:17 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के फूलियाकलां थाना इलाके में ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।
हैडकांस्टेबल गणपतलाल मीणा ने बताया कि सरवाड़ थाने के दुर्गापुरा निवासी गोवर्धन 50 पुत्र होकमानाथ व उसकी पत्नी रुकवा देवी 48 शुक्रवार को बाइक पर अपने गांव से रिश्तेदारी में अरणियाघोड़ा गांव जा रहा था। इस बीच, सरसुंदा चौराहे पर पीछे से आये ट्रेलर ने बाइक को चपेट में ले लिया। इससे रुकमा उछल कर सडक़ पर जा गिरी जिसकी ट्रेलर के टायर तले कुचलने से मौत हो गई। वहीं पति चोटिल हो गया। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल भिजवा दिया। उधर, इस हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
Next Story
