स्कूल में घुसे जंगली जानवर को पैंथर बताकर मचाया हल्ला, निकला जंगली बिलाव, वन विभाग की टीम ने दबोचा

भीलवाड़ा । जिले के गोरा का खेड़ा गांव के स्कूल में एक जंगली जानवर घुस आया। जानवर को पैंथर बताकर ग्रामीणों ने न केवल हल्ला मचाया, बल्कि दो घंटे तक उसे इधर-उधर दौड़ाते रहे। वन टीम ने जाल बिछाकर जब उसे पकड़ा तो वह जंगली बिलाव निकला। इसके बाद ही इन ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
कोटड़ी थाने के दीवान रणजीत मीणा ने बताया कि मंशा पंचायत के गोरा का खेड़ा गांव के राजकीय स्कूल के नजदीक रिजके के एक खेत में शुक्रवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे ग्रामीणों को जंगली जानवर नजर आया। ग्रामीणों ने इसे पैंथर समझ लिया। इसके बाद गांव में हल्ला मच गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां जुट गये। डरा हुआ जंगली जानवर खेत के नजदीक राजकीय स्कूल परिसर में घुस गया। इस बीच, पैंथर आने की सूचना कोटड़ी पुलिस व वन विभाग को दी गई। दीवान मीणा और वन विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची। उधर, जंगली जानवर स्कूल से निकल कर एक बाड़ में छिप गया। वन विभाग की टीम ने जाल मंगवाकर अथक प्रयास के बाद इस जंगली जानवर को पकड़ लिया। यह जंगली जानवर पैंथर नहीं होकर, जंगली बिलाव था। वन विभाग के इस बात की पुष्टि करने के बाद ही ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। वन टीम जंगली बिलाव को सुरक्षित जंगल में छोडऩे के लिए अपने साथ ले गई।