जंगली जानवरों ने बोराणा में बाड़े पर बोला धावा,: 17 बकरियों को मार डाला, 7 बछड़ों को उठा ले गये, दहशत में ग्रामीण

17 बकरियों को मार डाला, 7 बछड़ों को उठा ले गये, दहशत में ग्रामीण
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के बोराणा गांव में बीती रात जंगली जानवरों ने एक बाड़े पर धावा बोल दिया। जानवर आठ फीट ऊंची चारदीवारी व उस पर रखी कंटीली झाडिय़ों को लांघकर अंदर घुसे और 17 बकरियों को नौंचकर मार डाला। इतना ही नहीं, बकरियों के सात बछड़े भी ये जानवर उठा ले गये। प्रथम दृष्टया जंगली जानवरों के पैंथर होने और उनकी संख्या 2 से 3 होना माना जा रहा है। उधर, मंगलवार सुबह जब घटना का पता चला तो गांव के बाशिंदे सहम उठे। पुलिस, वन विभाग के साथ ही पशु चिकित्सा अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं, जो बकरियों के शवों का पोस्टमार्टम करवा रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, बोराणा निवासी खेमराज पुत्र गणेश बलाई व उसकी पत्नी बकरी पालन कर परिवार का गुजर-बसर कर रहे हैं। खेमराज का गांव के अटैच में ही बाड़ा है, जहां उसने 24 बकरियां व बछड़े रखे हैं। बाड़े पर आठ-आठ फीट की दीवार है। इसके बाद उस पर कंटीली झाडिय़ां रखी है। इतना ही नहीं, बाड़े के अंदर बकरियों व बछड़ों की सुरक्षा के लिए टीनशेड और उसके चारों और लोहे की जालियां भी लगा रखी है।

इन सब के बावजूद बीती देर रात जंगली जानवर दीवार फांदकर बाड़े में घुस गये। जानवर 17 बकरियों का गला और अन्य अंग नौचकर खा गये, जिससे इन सभी 17 बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा सात बछड़े भी इन बकरियों के थे, जो बाड़े से गायब है।

उधर, मंगलवार सुबह बलाई परिवार के सदस्य जब बकरियों का दुग्ध निकालने और उनकी देखभाल करने बाड़े में पहुंचे तो वहां के हालात देखकर उनकी चीख निकल गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गये। बाद में इसकी सूचना पुलिस व वन विभाग को दी गई। रायपुर थाने से दीवान जेएल प्रजापत मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। वहीं वन विभाग से भी एक टीम मौके पर पहुंची, जिसने वहां के हालात का जायजा लिया। आशंका जताई जा रही है कि इस घटना में दो से तीन जंगली जानवर हो सकते हैं। साथ ही इन जानवरों के पैंथर होने की बात भी कही जा रही है। फिल्हाल चिकित्सा अधिकारी भटेवर को मौके पर बुलवा लिया गया, जो मृत पशुओं का पोस्टमार्टम कर रहे हैं।

Next Story