बाइक की टक्कर से महिला की मौत, बाइक पंक्चर होने से पैदल जा रहे थे भाई-बहन

बाइक की टक्कर से महिला की मौत, बाइक पंक्चर होने से पैदल जा रहे थे भाई-बहन
X

भीलवाड़ा बीएचएन। आमली से डेलाना जाते समय बाइक पंक्चर होने से भाई के साथ पैदल जा रही बहन को बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में बहन की मौत हो गई। बताया गया है कि हादसे के वक्त भाई पंक्चर बाइक को खींचता हुआ कुछ दूरी पर बहन से आगे चल रहा था।

गंगापुर पुलिस ने बताया कि खातीखेड़ा निवासी मनोज 24 पुत्र नाथूलाल बैरवा, सुबह दस बजे बड़ी बहन आमली निवासी नर्बदा 35 पत्नी किशनलाल बैरवा के साथ बाइक से आमली से डेलाना जा रहा था। आमली रोड पर आईटीआई के पास बाइक पंक्चर हो गई। इसके चलते मनोज ने बहन को बाइक से उतार दिया। मनोज पंक्चर बाइक को लेकर आगे चल रहा था, जबकि नर्बदा उसके पीछे कुछ दूरी पर चल रही थी। इसी दौरान आमली की ओर से आई बाइक ने नर्बदा को पीछे से टक्कर मार दी। नर्बदा को तुरंत ही गंगापुर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतका के भाई मनोज की रिपोर्ट पर बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Tags

Next Story