ट्रैक्टर की टक्कर से महिला और करंट से युवक की मौत

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में खेत पर जाती महिला की ट्रैक्टर की टक्कर से, जबकि मोटर चालू करते समय करंट लगने से युवक की मौत हो गई।
करेड़ा थाने के दीवान अर्जुन सिंह ने बताया कि केसरपुरा निवासी रुकमा देवी 57 पत्नी नारायण गुर्जर बुधवार को घर से खेत जा रही थी। इसी दौरान गांव के नजदीक ही खेतों के रास्ते पर रुकमा को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। इससे वह उछल कर पत्थर पर जा गिरी और सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। ट्रैक्टर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया।
उधर, एक अन्य घटना शंभुगढ़ थाना सर्किल में हुई। दीवान सत्यनारायण ने बताया कि गणेशपुरा निवासी प्रवीण 23 पुत्र मांगीलाल बलाई बुधवार को खेत पर मोटर चालू करने गया, जहां स्टार्टर से उसे करंट का झटका लगा। इससे वह अचेत हो गया। प्रवीण को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।