महिला का अपहरण, फार्म हाउस में ले जाकर बनाया बंधक, मारपीट कर खाली कागजातों पर करवाये हस्ताक्षर

X
By - bhilwara halchal |15 Nov 2025 7:34 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। लेन-देन के विवाद में एक महिला को कुछ लोगों ने अगवा कर फार्म हाउस में बंधक बनाकर मारपीट करने, खाली कागजातों पर हस्ताक्षर कराने व जातिगत अपमानित करने का मामला सामने आया है। पुलिस का कहना है कि कोर्ट के आदेश से प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई।
प्रताप नगर पुलिस ने बताया कि थाना सर्किल में रहने वाली सुशीला नामक महिला ने कोर्ट के इस्तगासे से यह रिपोर्ट दर्ज करवाई। महिला ने कमलेश जाट व चार-पांच अन्य लोगों को आरोपित बनाया है। पुलिस ने बताया कि महिला का आरोप है कि ये लोग उसे अगवा कर एक फार्म हाउस में ले गये और बंधक बनाकर मारपीट की ओर जातिगत अपमानित किया। इन लोगों ने उसके खाली कागजातों पर हस्ताक्षर भी करवा लिये। महिला ने मकान का ताला तोडऩे व चेक लेने के आरोप भी लगाये हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
Next Story
