कीटनाशक छिड़काव के दौरान महिला की बिगड़ी हालत, इलाज के दौरान मौत

कीटनाशक छिड़काव के दौरान महिला की बिगड़ी हालत, इलाज के दौरान मौत
X

भीलवाड़ा (पुनीत जैन) । मांडलगढ़ थाना क्षेत्र के गोपालपुरा में खेत में कीटनाशक दवा का छिड़काव करते समय जहरीली गैस से एक महिला की हालत बिगड़ गई। परिजन उसे तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।

मांडलगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि समता देवी (45) पत्नी सांवर मल जाट निवासी गोपालपुरा, सोमवार दोपहर करीब 2 बजे खेत में फसलों पर कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रही थीं। इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन उन्हें तुरंत भीलवाड़ा जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने मंगलवार सुबह करीब 11 बजे जिला अस्पताल की मोर्चरी में परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाया और बाद में उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

Next Story