सरकार का रक्षाबंधन पर बहनों को तोहफा: आज रात से महिलाएं रोडवेज बस में कर सकेंगी निःशुल्क यात्रा

आज रात से महिलाएं रोडवेज बस में कर सकेंगी निःशुल्क यात्रा
X

भीलवाड़ा(halchal) रक्षाबंधन पर महिलाओं और बालिकाओं को राजस्थान रोडवेज ने हर साल की तरह इस साल भी बसों में मुफ्त यात्रा की सौगात दी है। रविवार रात 12 बजे से सोमवार रात 12 बजे तक रोडवेज की साधारण और एक्सप्रेस बसों में महिलाएं-बालिकाएं मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। इसके तहत रोडवेज की 3000 से अधिक बसों में राजस्थान के अंदर मुफ्त यात्रा की जा सकेगी।महिलाओं को मुफ्त यात्रा के लिए जीरो राशि के टिकट दिए जाएंगे। महिलाएं बसों में एडवांस टिकट भी बुक करवा सकती हैं। हालांकि मुफ्त यात्रा की ये सुविधा एसी, वोल्वो और ऑल इंडिया परमिट की बसों में नहीं मिलेगी। यह सुविधा राजस्थान की सीमा के अंतर्गत होगी।

Next Story