बारिश के लिए गधे की पूजा, गुलाब जामुन खिलाकर मनाया जश्न

भीलवाड़ा। जिले की सहाड़ा तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत महेंद्रगढ़ में शनिवार को अच्छी बारिश की कामना को लेकर एक अनोखा टोटका चर्चा का विषय बना रहा। यहां ग्रामीणों ने गोविंद सागर बांध पर गधे की पूजा की और उसे गुलाब जामुन खिलाए। साथ ही गधे के मालिक को साफा पहनाकर और गधे को माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया।
प्रदेश में मानसून का मौसम चल रहा है। कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है, जबकि कुछ क्षेत्रों में बारिश रुक-रुक कर या बहुत कम हो रही है। बारिश की कमी के कारण किसान परेशान हैं और उनकी चिंता उनके चेहरों पर साफ देखी जा सकती है। ऐसे में किसान भगवान इंद्र को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के पारंपरिक प्रयास कर रहे हैं।
महेंद्रगढ़ में पूर्व सरपंच रामधन सोमानी की अगुवाई में यह आयोजन किया गया। अधिवक्ता मनोज कुमार भाटी ने बताया कि गांव में कई दिनों से अच्छी बारिश के लिए पारंपरिक टोटके किए जा रहे थे। मान्यता थी कि यदि झमाझम बारिश होती है, तो गधों को दावत दी जाएगी और उन्हें गुलाब जामुन खिलाए जाएंगे।
हाल ही में महेंद्रगढ़ और आसपास के इलाकों में तेज बारिश शुरू हुई, तो शनिवार को ग्रामीणों ने अपनी मान्यता पूरी करते हुए गधों को गुलाब जामुन की दावत दी। गधों को माला पहनाकर, तिलक कर आरती उतारी गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और मानसून की मेहरबानी पर खुशी जताई। पिछले कई दिनों से सूखे की मार झेल रहे किसानों ने अब राहत की सांस ली है, क्योंकि बारिश ने खेतों में नई उम्मीदें जगा दी हैं।
