भीलवाड़ा में सात अप्रैल को हीट वेव का येलो अलर्ट जारी

X
By - bhilwara halchal |4 April 2025 3:09 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। राजस्थान में अप्रेल माह के शुरुआत में ही गर्मी तेवर दिखाने लगी है। दोपहर के समय गरम हवा के थपेड़े लोगों को परेशान करने लगे हैं। इस बीच, अब मौसम विभाग ने हीट वेव का येलो अलर्ट आया है। ऐसे में भीलवाड़ा के साथ ही बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर और जौधपुर में सात अप्रैल को, जबकि बाड़मेर और जैसलमेर में छह अप्रैल को हीट वेव की संभावना जताई है।
Next Story
