लव मैरिज करने वाले युवक पर पत्थर से हमला-अहिंसा सर्किल पर घटी घटना, लडक़ी के रिश्तेदार पर आरोप

लव मैरिज करने वाले युवक पर पत्थर से हमला-अहिंसा सर्किल पर घटी घटना, लडक़ी के रिश्तेदार पर आरोप
X

भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के अहिंसा सर्किल पर गुरुवार रात एक युवक पर पत्थर से हमला कर दिया गया। घायल युवक की पहचान ढोकलिया निवासी 21 वर्षीय गौतम पुत्र पप्पूलाल शर्मा के रूप में हुई है, जिसने करीब डेढ़ माह पहले लव मैरिज की थी। सिर में गंभीर चोट लगने के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

लडक़ी के रिश्तेदार पर हमले का आरोप

घायल गौतम ने बताया कि उस पर हमला लडक़ी के रिश्तेदार कन्हैया लाल ने किया। उसने बताया कि शादी के बाद से ही उसे लगातार धमकियां मिल रही थीं। पहले उसके घर पर पत्थरबाजी की गई और खिड़कियां तोड़ी गईं। इस संबंध में वह पहले कोटड़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा चुका है।

रात को किया गया पत्थर से वार

गौतम के अनुसार, वह गुरुवार रात भीलवाड़ा शहर में काम के सिलसिले में आया हुआ था। रात को सामान लेने के लिए निकला और अहिंसा सर्किल पर खड़ा था, तभी पीछे से कन्हैया लाल आया और अचानक पत्थर से उसके सिर पर वार कर दिया। चोट लगते ही वह लहूलुहान होकर सडक़ पर गिर गया। मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस ने अस्पताल में ली जानकारी

शुक्रवार सुबह सुभाषनगर पुलिस अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस दीवान देबीलाल ने बताया कि परिजनों ने रिपोर्ट बाद में दर्ज करवाने की बात कही है, इसलिए फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।

Next Story