युवक ने फांसी लगाकर दी जान, छात्रावास वार्डन पर खुदकुशी के लिए मजबूर करने का आरोप, केस दर्ज

युवक ने फांसी लगाकर दी जान, छात्रावास वार्डन पर खुदकुशी के लिए मजबूर करने का आरोप, केस दर्ज
X

भीलवाड़ा बीएचएन। रायपुर के घाटी क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इस घटना को लेकर मृतक के पिता ने छात्रावास के वार्डन पर बेटे को खुदकुशी के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया। इस दौरान परिजनों सहित ग्रामीणों ने रायपुर अस्पताल की मोर्चरी पर प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने वार्डन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

रायपुर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बीएचएन को बताया कि घाटी, रायपुर निवासी कैलाश उर्फ टीनू 32 पुत्र नारायण सालवी ने बुधवार देर शाम उसी के मकान में खुदकुशी कर ली। वह गले में रस्से का फंदा डालकर पंखे के हुक से झूल गया। पिता को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने शव को फंदे से उतारा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर जाकर शव कब्जे में लिया, जिसे मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया।

गुरुवार सुबह पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने मोर्चरी पहुंची, जहां मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि उनके मकान के पास ही स्थित अंबेडकर छात्रावास का वार्डन कान्हाराम, परिवादी के बेटे से काफी दिनों से रंजिश रखे हुये था। पिछले दिनों भी उसने कैलाश से झगड़ा किया और धमकी भी दी। इसके बाद से कैलाश गुमशुम रह रहा था। पिता ने इसी वार्डन के कारण बेटे के सुसाइड करने का आरोप लगाया। उधर, मोर्चरी पर मौजूद परिजनों सहित 100-150 ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर केस दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपते हुये आरोपित वार्डन के खिलाफ अपराध धारा 306 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी स्वयं इस मामले की जांच कर रहे हैं।

Next Story