भीलवाड़ा में चेतक एक्सप्रेस की चपेट में आया युवक, मौत के बाद थानों की असमंजस में उलझी रही जिम्मेदारी

भीलवाड़ा शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित रामधाम के पास मंगलवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से एक 30 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाकर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।दुर्घटना के बाद ट्रेन के गार्ड श्रवण कुमार ने युवक का शव गार्ड डिब्बे में रखकर भीलवाड़ा स्टेशन पहुंचाया। लेकिन हादसे की स्पष्ट लोकेशन तय न होने से पुलिस की जिम्मेदारी को लेकर कोतवाली और प्रतापनगर थाना क्षेत्र के बीच अधिकार क्षेत्र को लेकर असमंजस पैदा हो गया।
🚨 थानों ने नहीं लिया शव, स्टेशन पर घंटों पड़ा रहा
घटना की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और जीआरपी चौकी प्रभारी खलील अहमद मौके पर पहुंचे, लेकिन कोतवाली थाने की पुलिस ने यह कहकर शव लेने से इनकार कर दिया कि यह इलाका उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता।इस बीच, मेमो लेकर आए कोतवाली के दीवान भी वहां से वापस लौट गए। जीआरपी ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन किसी ने कॉल रिसीव नहीं किया। एसएचओ और दीवान दोनों के फोन भी नहीं उठे।
👥 परिजनों और कॉलोनीवासियों ने किया हंगामा
पुलिस के देर तक नहीं आने से परिजन और कॉलोनी के लोग स्टेशन पर जमा हो गए और हंगामा खड़ा कर दिया।
लोगों का आरोप था कि पुलिस अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है, ऐसे में वे बिना पुलिस कार्रवाई के शव ले जाएंगे।
⚖️ जीआरपी ने निभाई संवेदनशील भूमिका
स्थिति को बिगड़ते देख जीआरपी चौकी प्रभारी खलील अहमद ने लोगों को समझाया और मामला उनके क्षेत्र का न होने के बावजूद शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी भेजा।
▶️ शौच के लिए निकला था, ट्रैक पार करते समय आया हादसा
कोतवाल गजेंद्र सिंह के अनुसार, मृतक की पहचान प्रकाश (30) पुत्र छोटू लाल हरिजन निवासी अंबेडकर कॉलोनी के रूप में हुई है। मंगलवार रात वह शौच के लिए घर से निकला था और रामधाम के पास 100 फीट रोड पर स्थित रेलवे ट्रैक को पार कर रहा था। उसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन की चपेट में आने से प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई।
▶️ मौके पर पहुंची पुलिस, शव भेजा मोर्चरी
हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस व जीआरपी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को एमजी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया और बुधवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।
