ट्रैक्टर पलटने से युवक और वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

X
By - bhilwara halchal |20 Jun 2025 8:04 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में घटित दो सडक़ हादसों में दो लोगों की मौत हो गई।
कारोई थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि एकलिंगपुरा का खेड़ा रोड पर शुक्रवार को मोड पर एक ट्रैक्टर बेकाबू होकर खाई में पलट गया। हादसे में लोकेश कंजर 25 की मौत हो गई। शव का गंगापुर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया।
इसी तरह एक अन्य हादसा बीगोद थाना सर्किल में हुआ। दीवान सोजीराम ने बताया कि सोपुरा स्थित यश धाम के पास बीती रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार शंकर कीर 35 की मौत हो गई। शव को बीगोद अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
Next Story
