आमेट में भूख हड़ताल पर बैठे युवकों की तबीयत बिगड़ी, मुख्य मार्ग जाम

X
By - मदन लाल वैष्णव |31 Jan 2026 1:39 PM IST
राजसमंद। आमेट में उपजिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे दो युवकों की तबीयत बिगड़ गई। मौके पर पहुंचे चिकित्सक ने दोनों अनशनकारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। दोनों युवक पिछले पांच दिनों से लगातार भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं।
युवकों की हालत बिगड़ने से आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने उपजिला अस्पताल के बाहर मुख्य मार्ग पर टायर जलाकर रास्ता जाम कर दिया और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी मौके पर जिला कलेक्टर व सीएमएचओ को बुलाने की मांग पर अड़े रहे।
विधायक व डिप्टी द्वारा समझाइश के प्रयास किए गए, लेकिन प्रदर्शनकारी लिखित में आश्वासन दिए जाने की मांग पर अड़े रहे और आंदोलन समाप्त करने से इनकार कर दिया। प्रदर्शन उपजिला अस्पताल के बाहर जारी है, वहीं स्थिति को देखते हुए मौके पर पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है।
Tags
Next Story
