तीन थानेदारों का तबादला,नारायण सिंह होंगे बदनोर थाना प्रभारी

X
By - bhilwara halchal |21 Oct 2024 11:02 PM IST
भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। ब्यावर जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने सोमवार को तीन थानेदारों का तबादला आदेश जारी किया है।
आदेश के अनुसार सब इंस्पेक्टर नारायण सिंह को ब्यावर पुलिस लाइन से बदनोर थाना अधिकारी जबकि बर थाने से सब इंस्पेक्टर रोडू राम को कोतवाली ब्यावर सिटी में रिक्त पद पर नियुक्ति दी है। इसी तरह बदनोर थाना प्रभारी राज दीपेंद्र सिंह को बर्थ थाना प्रभारी लगाया है। बता दें कि सब इंस्पेक्टर नारायण सिंह भीलवाड़ा शहर के प्रताप नगर के साथ ही बतौर सहायक उप निरीक्षक के रूप में आसींद सहित अन्य थानो में सेवाएं दे चुके हैं।
Next Story
