मॉडल स्कूल बागोर में प्राथमिक कक्षाओं का शुभारम्भ

मॉडल स्कूल बागोर में प्राथमिक कक्षाओं का शुभारम्भ
X

बागोर। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल बागोर ब्लॉक मांडल में सत्र 2024-25 में राज्य सरकार के निर्देशानुसार कक्षा 1 से 5 तक की कक्षाओ का शुभारम्भ किया गया I इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि लाल चंद सेन ने फीता काट कर नवनिर्मित भवन में कक्षाओं का संचालन प्रारम्भ किया I

प्रवेश प्रभारी डॉ अनुज नुवाल ने बताया कि सत्र 2024-25 में कक्षा 1 से 5 तक प्रवेश हेतु पंजीयन फॉर्म 5 जुलाई से 12 जुलाई के मध्य विद्यालय समय में आवेदन आमंत्रित किये गये एवं नियमानुसार प्रवेश पालिसी के अनुसार प्रवेश कार्य पूर्ण किया गया I कक्षा 1 से 5 में प्रति कक्षा 40 सीट निर्धारित है जिसमे छात्राओं की 22 तथा छात्र की 18 सीट है I

इस अवसर पर हेमेन्द्र सिंह भाजपा मंडल अध्यक्ष, श्रवण सिंह, रामराय सेठिया, खूबी लाल सेठिया, नानूराम माली, कैलाश चंद सेवक, शांति लाल आचार्य, हरिकिशन बसवाला, राकेश सेन, राधेश्याम खटीक , लक्ष्मी लाल ओझा एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे I

शुभारम्भ कार्यक्रम के अवसर पर विधायक प्रतिनिधि लाल चंद सेन ने अपने विचार व्यक्त किये एवं विद्यालय प्रशाशन को आश्वासित किया कि विद्यालय के शेक्षणिक एवं भौतिक विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा एवं राज्य सरकार से हर संभव मदद दिलवाई जाएगी I इनके साथ ही हेमेन्द्र सिंह भाजपा मंडल अध्यक्ष , रामराय सेठिया एवं खूबी लाल सेठिया ने अपने विचार व्यक्त किये I

प्रधानाचार्य एजाज़ हुसैन शेख ने सभी आगुन्तको का अभिनंदन किया एवं नवप्रवेशित छात्र छात्राओ का स्वागत किया अवं उन्हें आशन्वित किया कि विद्यालय प्रशाशन एवं स्टाफ द्वारा उनके शेक्षणिक एवं सह शेक्षणिक गतिविधियों का पूरा ध्यान रखते हुए सर्वंगीण विकास किया जाएगा I

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कीर्ति परिहार ने किया एवं कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया I

Next Story