भामाशाहों ने भावलास विद्यालय में विकास के लिए दी नकद राशि

भामाशाहों ने भावलास विद्यालय में विकास के लिए दी नकद राशि
X

बागोर (बरदीचंद) । कस्बे मे विधालय क़र्मोनित होने के बाद स्वत्रंत्रता दिवस के मोके पर भामाशाहो ने विधालय मे नकद राशि के साथ टेबल कुर्सी देने की घोषणा की।

भामाशाह शंकर लालजाट ने बताया कि भावलास पंचायत मुख्यालय पर सरकार द्वारा गत वर्ष कस्बे की मिडिल स्कूल को राज्य सरकार ने उच्च माध्यमिक विद्यालय मे क़र्मोनित होने के बाद कस्बे के युवाओं द्वारा स्कूल के विकास के लिए 75 हजार रूपये नकद एवं बच्चों के पढाई हेतु 50 टेबल कुर्सी देनी की घोषणा के साथ नारायण लाल लुहार की तरफ से विधालय मे प़ाथना सभा हेतु सांउड सिस्टम दिया । इस मोके पर प़धानाचार्य लेखराज ने शिवनारायण सिंह , संजय लुहार , सत्यनारायण जाट राधेश्याम पारिक , पुष्कर गीरी , रामनिवास जाट सहित सभी भामाशाहों का माला पहनाकर स्वागत एवं आभार जताया ।

Next Story