अवैध बजरी खनन पर बागोर पुलिस की कार्यवाही ,बजरी माफिया में मचा हड़कंप बजरी भरके ले जाते डम्पर को किया जब्त

X
By - vijay |13 Oct 2024 3:41 PM IST
बरदी चंद जीनगर अवैध बजरी खनन पर बागोर पुलिस की कार्यवाही बजरी माफिया में मचा हड़कंप बजरी भरके ले जाते डम्पर जब्त किया कार्यावाही के लिए खनिज विभाग को सुचित किया । बागोर थाने के दिवान नरपतसिंह ने बताया कि कोठारी नदी से बजरी का अवैध खनन पर शिकायतें मिलने के बाद बिती रात को थाना क्षेत्र करणवास रोड पर गस्त के दोहरान कोठारी नदी से अवेध बजरी लेकर जा रहे डम्पर को पकड कर थाने लाए ।
पुलिस टीम ने वाहन को जब्त कर थाने लाकर खनिज विभाग को आगे की कार्रवाई हेतु सूचित किया। पुलिस द्वारा अचानक की गई कार्रवाई से बजरी माफिया में अफरा-तफरी मच गई ।
रात के समय मे बजरी भरे ओवरलोड वाहन गावो से तेज रफ्तार पर निकलने हे हादेशे की आंशका हमेशा बनी रहती हे ।
Next Story
