टहुँका स्कूल के विद्यार्थियों को जर्सियाँ वितरीत

टहुँका स्कूल के विद्यार्थियों को जर्सियाँ वितरीत
X

बागोर । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टहुँका के 60 से अधिक जरूरतमंद विद्यार्थियों को सर्दी से बचाव के लिए समाजसेवी रतन देवी काबरा एवं नितिन काबरा की ओर से जर्सियाँ वितरित की गई।उप प्राचार्य वीरेन्द्र शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाई गई जरूरतमंद विद्यार्थियों की सूची के अनुसार सभी को जर्सियाँ प्रदान की गई। इस अवसर पर काबरा परिवार के प्रतिनिधि महेश मंडोवरा, ज्ञानमल खटीक, शब्बीर मोहम्मद काज़ी, कमलेश कुमार चंदेल, देवी लाल बलाई,विशाल आचार्य,विक्रम सिंह चुंडावत आदि उपस्थित थे। उप प्राचार्य शर्मा ने भामाशाह काबरा परिवार का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

Next Story