बागोर में हटाया अतिक्रमण, बनाया जाएगा नया शौचालय

बागोर में हटाया अतिक्रमण, बनाया जाएगा नया शौचालय
X

बागोर (बरदीचंद जीनगर)। शौचालय विवाद को लेकर ग्रामीणों की धमकी के बाद प्रशासन ने शौचालय के सामने रखी केबिनो पर बुलडोजर चलाया । यहां पंचायत नया शौचालय बनायेगी । जानकारी के अनुसार बागोर कस्बे के बाजार मे महिला पुरूष शौचालय को कुछ असामाजिक तत्वों ने तोडफ़ोड़ कर उसके सामने केबिने रख दी जिस पर पंचायत ने अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने मे रिपोर्ट दर्ज करवाई लेकिन शौचालय पर तोडफ़ोड़ करने वाले लोगों की जानकारी नहीं मिल पाई।

बीती रात को भूमाफियाओ ने शौचालय से मलवा हटाकर केबिने रख कर अतिक्रमण कर लिया जिसकी जानकारी ग्रामीणों को लगी जिस पर पंचायत मेंं शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं की गई । ग्रामीणों ने सोशल मीडिया के माध्यम से आन्दोलन की धमकी दी उसके बाद पंचायत प़साशन जागा और बागोर थाने से जाप्ता मंगवा कर प्रशासन की मोजूदगी मे रखी केबिनो पर बुलडोजर चला कर अतिक्रमण हटाया । वही पंचायत प़साशन लोगों की सुविधा के लिए नये शौचालय का निर्माण जल्दी करवाएगा ।

Next Story