जोगरास विद्यालय में मनाया वार्षिक उत्सव, बालक बालिकाओं को किये स्वेटर वितरित

बागोर (बरदीचंद जीनगर) राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय और राजकीय माध्यमिक विद्यालय जोगरास ने सयुक्त में बड़े हर्षोल्लास से वार्षिक उत्सव मनाया गया। इस मौक़े भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रामपाल चौधरी ने बालक बालिकाओं को 100 स्वेटर वितरित किए । प्रिंसिपल दिनेश सिंह ने बताया कि दोनों विद्यालयों का संयुक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया। बच्चो ने सांस्कर्तिक कार्यक्रम में भाग लिया और उत्कर्ष बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए भामाशाह शंकर सिंह रावणा राजपूत ने विधालय विकास समिति को पाँच हज़ार रुपए नक़द राशि दी।
इस मौके पर प्रधानाचार्य दिनेश राठौर ने अथितियों का स्वागत किया और भामाशाह चौधरी का स्वेटर देने पर आभार व्यक्त किया। सरपंच रघुवीर सिंह ने विद्यालय विकास के लिए हमेशा सहयोग करने का आश्वासन दिया इ।स मौके पर कार्यक्रम संरक्षक जयवर्धन सिंह हावा ठा मीठू सिंह पत्रकार मनीष शर्मा महिपाल सिंह गजानंद रणवा गोपाल भदादा बिरजुराम सेन किशन लाल चंदेल रतन सालवी मुकेश सैनी पवन शर्मा राम सिंह मीणा शुभम माली भूपेंद्र सुवालका आदि मौजूद थे मंच संचालन राजेश शर्मा ने किया।