बागोर के पंडित नारायणीय ने सुंदरकांड पाठ मे बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

X
By - मदन लाल वैष्णव |4 Feb 2025 2:05 PM IST
बागोर (बरदीचंद जीनगर) । कस्बे के पंडित नारायणीय ने सुंदरकांड पाठ मे बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज कराया। जानकारी के अनुसार बागोर कस्बे के पंडित शुभम नारायणीय ने 21 मे सुंदरकांड पाठ करने के बाद वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराया । साथ ही पंडित के द्वारा सबसे तेज सुंदरकांड पाठ करने के बाद गिर्निज बुक मे भी रेकॉर्ड पर नाम दर्ज किया गया ।
Next Story
