बागोर जोगणिया माता लंगर में खीर का प्रसाद का वितरण
X
By - मदन लाल वैष्णव |1 Oct 2025 6:04 PM IST
बागोर (कैलाश शर्मा)। जोगणिया माता लंगर बागोर में भक्तिमय माहौल के बीच खीर का विशेष प्रसाद वितरण किया जा रहा है। आयोजकों की ओर से जानकारी दी गई है कि लंगर में दूध से स्वादिष्ट खीर तैयार की गई है, जो श्रद्धालुओं को प्रेमपूर्वक बांटी गई। महिलाएं, बुजुर्ग, युवक व बच्चे बड़ी श्रद्धा के साथ माता के दर्शन कर प्रसाद प्राप्त कर रहे हैं।
सेवा में जुटे कार्यकर्ता व्यवस्था बनाए रखने में लगे हुए हैं। साफ-सफाई और सुरक्षा के भी समुचित प्रबंध किए गए हैं। यह आयोजन माता जोगणिया के प्रति अटूट श्रद्धा और सेवा भावना का प्रतीक है।
Tags
Next Story
