बागोर में राहगीरों के लिए वाटरकूलर की सुविधा

बागोर में राहगीरों के लिए वाटरकूलर की सुविधा
X

बागोर बरदीचंद। भावलास बस स्टैंड पर आज नवयुवक मंडल भावलास की पहल पर राहगीरों के लिए पिने के पानी का वाटरकूलर लगाया गया। समाजसेवी हंसराज डुढी ने बताया कि इसका उद्देश्य बस स्टैंड पर आने-जाने वाले लोगों को ठंडा और साफ पानी उपलब्ध कराना है।

इस मौके पर अशोक डुढी, राजेन्द्र लुहार, रामकिशन जाट, परसराम जाट, रामनिवास माधु जाट, किशन गीरी, पारसपुरी गोस्वामी, पप्पू पारिक, रंगलाल डुढी, हंसराज नाढ, श्रषी केष जाट, चंद्र प्रकाश जाट और सोनु डुढी सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Next Story