बागोर में मादा पैंथर को पकड़ा

बागोर में मादा पैंथर को पकड़ा
X

बागोर (बरदीचंद)। जोरावरपुरा पंचायत क्षेत्र के जंगल में दो बच्चों के साथ देखी गई मादा पैंथर को पिंजरा लगाकर पकडा वन विभाग की टीम अपने साथ ले गई । एक माह के अंतराल में क्षेत्र में घूम रहे नर मादा पैंथर जोड़े को पकड गया ।आज सुबह एक मादा पेथर को नाहरगढ क्षेत्र मे होने की सुचना पर वन विभाग की टीमे मौके पर पहुंची जहा पर एक खदान के अंदर मादा पैंथर दुबककर छुप गई । वन विभाग के अधिकारियों ने खदान के मुहाने पर पिजंरा लगाया । थोडी ही देर में मादा पैंथर पिजंरे मे आ गई ।

जिसको बाद में वन विभाग की टीीम अपने साथ ले गई । पैंथर के दो बच्चे भी साथ मे थे जिसे पकडने का.प़यास किया जा रहा ।

Next Story