रामरसोड़े का उद्घाटन

X
By - मदन लाल वैष्णव |20 Aug 2024 3:24 PM IST
बागौर (बरदीचंद) रामदेवरा यात्रा पर जाने वाले भक्तो के लिए रामरसोड़े का उद्घाटन हुआ । अध्यक्ष चांदमल रेगर ने बताया कि बागौर के रामदेव सेवा समिति द्वारा हर वर्ष की तरह इस बार भी बागोर के धर्म तालाब पाल पर रूणिजा जोधपुर रामदेवरा जाने वाले भक्तों के लिए रामरसोडा खोला गया जहाँ आने जाने वाले सभी लोगों को चाय ,नास्ता, भोजन व रात्रि में ठहरने की व्यस्था एक मााह तक रहेगी। रामरसोडे का उद्घाटन आज सुबह.11 बजे ध्वज के धागा बांध एवं दीपक प्रज्वलित कर किया । इस मोके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह सरपंच कालुराम जाट जार जिला अध्यक्ष मनीष शर्मा समाजसेवी लालचंद सेन रामराय सेठिया जगदीश रेगर , लक्ष्मी लाल ओझा बर्दी कीर महावीर काबरा पहलाद कुम्हार सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Next Story
