बागोर में सात घंटों से लगातार बारिश का दौर जारी

X
By - मदन लाल वैष्णव |5 Sept 2024 1:48 PM IST
बागोर (बरदी चंद)। बागोर क्षेत्र में आज सुबह से ही हल्की तेज बारिश का दौर 7 घंटे होने के बाद भी लगातार जारी हैै। लगातार हो रही बरसात से कोठारी नदी का पानी बहुत तेज हो गया । नदी पर बने महासतिया ऐनिकट पर एक फीट की चादर चलने लगी । आसपास के सभी जलाशयो में पानी की आवक लगातार हो रही। सुबह से लगातार बरसात के कारण स्कूली बच्चों को आने जाने में परेशानी हुई बरसात को देखते हुए स्थानीय प्रशासन भी सतर्क हो गया। नदी एवँ तालाबो पर कर्मचारी तैनात कर दिए। साथ ही लोगो को जलभराव की जगहो पर नही जाने की सलाह दी जा रही।
Next Story
