बागोर में नवरात्रि समापन पर निकला नेजा, लोक परंपराओं के साथ हुए पारंपरिक खेल

X

बागोर (कैलाश शर्मा)। प्रजापति मित्र मंडल द्वारा बगदाना बस्ती, बागोर कस्बे में नवरात्रि समापन के अवसर पर भव्य झांकी और पारंपरिक खेलों का आयोजन किया गया। स्थानीय परंपराओं के अनुरूप आयोजित इस कार्यक्रम में मातारानी की आकर्षक झांकियां निकाली गईं। इसके साथ ही कई वर्षों से चली आ रही परंपरा के तहत विभिन्न लोक खेलों का भी आयोजन हुआ।

इस अवसर पर 'नाहर हटिया', 'बंजारा बंजारी', 'कालू कीर' जैसे पारंपरिक खेलों की प्रस्तुतियां दी गईं। इन खेलों में कलाकारों के रूप में प्रजापति समाज से बालू उस्ताद, सूवा जी, गेहरू जी, नारायण, मदन, प्रहलाद, अनिल आदि ने भाग लिया। वहीं कीर समाज युवा शक्ति संगठन के शंभू, बद्री, रामलाल, गोपाल, सूखलाल, कन्हैया सहित अन्य कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया।

समारोह में बड़ी संख्या में प्रजापति एवं कीर समाज के समाजबंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गांव की खुशहाली और जन कल्याण की कामना करना रहा। माताजी का नैजा कस्बे के मुख्य बाजार से होते हुए सरोवर तक ले जाया गया, जहां पारंपरिक रीति से झवरा विसर्जन किया गया।

विसर्जन कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न लोक देवी-देवताओं के माध्यम से अच्छे समय और जनकल्याण की भविष्यवाणी की गई। कार्यक्रम में आसपास के गांवों से सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए और नवरात्रि समापन को उत्साहपूर्वक मनाया।

Tags

Next Story