11बजे तक बागोर बंद सफल रहा

11बजे तक बागोर बंद सफल रहा
X

बागोर (बरदीचंद) । अनुसूचित जाति ओर अनुसूचित जनजाति वर्ग के आरक्षण को लेकर सुप़ीम कोर्ट की ओर से हाल ही मेे दिए फैसले के विरोध मे आज बागोर कस्बा सुबह से 11 बजे तक स्वेच्छिक बंद रहा । ऐडवोकेट राजकुमार जीनगर ने बताया कि भीम आर्मी एवं अम्डकर मंच के सयुंक्त तत्वावधान में आरक्षण के फैसले के विरोध मे भारत बंद को सफल बनाने के लिए आज सुबह बाबारामदेव जी के मंदिर परिसर से जुलूस निकाल कर तहसील कार्यालय पहुंचे जहाँ राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया। बंद को देखते हुए थानाधिकारी मेहेद़ मीणा जाप्ते के साथ शांति व्यवस्था के लिए तैनात रहे ।

Next Story