नये स्कूल भवन में बच्चों का प्रवेश, ग्रामवासियों के दबाव पर हुआ शुभारंभ

नये स्कूल भवन में बच्चों का प्रवेश, ग्रामवासियों के दबाव पर हुआ शुभारंभ
X

बागोर (बरदीचंद जीनगर)। सरकार द्वारा करोड़ों रुपये की लागत से चतरभुजपुरा (अमरगढ़) में निर्मित नए स्कूल भवन में आखिरकार बच्चों का प्रवेश हो गया। करीब एक वर्ष से जनप्रतिनिधियों के आपसी मतभेदों के कारण भवन उपयोग में नहीं आ रहा था, जिससे ग्रामवासियों में भारी रोष था। सोमवार को ग्रामवासियों ने स्कूल में पहुंचकर बच्चों को नए भवन में बैठाने की मांग की, जिसके बाद शिक्षकों और प्रशासन की मौजूदगी में हवन-पूजा कर बच्चों को नए कक्षा-कक्ष में प्रवेश कराया गया।

समाजसेवी मांगीलाल जाट ने बताया कि यह भवन लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है, लेकिन जनप्रतिनिधियों की खींचतान के चलते बच्चों को अब तक इस भवन में नहीं बैठाया जा रहा था। ग्रामवासियों ने एक माह पूर्व ही जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर भवन चालू करवाने की मांग की थी।

सोमवार सुबह ग्रामवासियों और बच्चों के अभिभावकों ने सरपंच जगदीश कलावती सुवालका को बुलाकर विद्यालय पहुंचे। हंगामे की स्थिति को देखते हुए शिक्षकों ने सभी बच्चों को नए भवन में शिफ्ट करने का निर्णय लिया। मौके पर नोडल अधिकारी सुषमा विश्नोई भी पहुंचीं और ग्रामीणों से संवाद किया। इसके बाद हवन-पूजा कराकर नए भवन का शुभारंभ किया गया।

पूर्व सरपंच जगदीश सुवालका ने पंचायत से ₹1.25 लाख जमा कराकर बिजली कनेक्शन कराया, साथ ही भवन के चारों ओर पोल लगाकर तारों की अस्थायी चारदीवारी भी बनवाई। इस कार्य के लिए ग्रामवासियों ने सरपंच का शॉल ओढ़ाकर स्वागत कर आभार जताया।

इस अवसर पर कैलाश जाट, वार्ड पंच सुखदेव, पप्पू गुर्जर, दिनेश वैष्णव, भगवान गुर्जर, उदयलाल बैरवा, शंकरलाल गुर्जर, कैलाश बेरवा, नंदराम बेरवा, रोशनलाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

Tags

Next Story