अमरगढ़ विधालय मे वार्षिक उत्सव मनाया

By - vijay |25 Jan 2025 5:13 PM IST
बागोर बरदीचंद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नई अमरगढ़ में मनाया वार्षिक उत्सव एवं राष्ट्रीय मतदाता दिवस गांव के भामाशाहों ने विधालय की खेल प़तिभाओ उत्कृष्ट प़र्रदशन करने पर सम्मानित किया ।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय न ई अमरगढ़ में बड़े हर्षोल्लास से वार्षिक उत्सव एवं राष्ट्रीय मतदाता दिवश मनाया मनाया गया इस मौके पर भामाशाहों ने विधालय के बालक बालिकाओं जिसने खेल क्षेत्र मे गांव ओर विधालय का नाम रोशन किया उन प़तिभाओ को सम्मानित किया
जगदीश गाडरी ने बताया कि समारोह की मुख्य अतिथि सरपंच कलावती जगदीश सुवालका ने की बच्चो ने सांस्कर्तिक कार्यक्रम में भाग लिया और उत्कर्ष बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए । समारोह मे मोजूद मतदाताओं को शपथ दिलाई ।
Next Story
