चौपाल पर किया अतिक्रमण, पंचायत ने रूकवाया

चौपाल पर किया अतिक्रमण, पंचायत ने रूकवाया
X

बागोर (बरदी चंद) । गांव मे चौपाल की जगह पर पक्का निर्माण कर अतिक्रमण किया। निर्माण रोकने के लिए ग्रामीणों ने सरपंच सचिव को रिपोर्ट दी । बुधवार को समाजसेवी नारायण लाल गाडरी ने बताया कि सुवाणा पंचायत समिति के सागंवा कस्बे में लोगों द्वारा सार्वजनिक चौपाल की जगह पर पक्का निर्माण कर अतिक्रमण करने की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों ने सरपंच उदयलाल गाडरी और सचिव को लिखित रिपोर्ट देकर निर्माण रोकने को लेकर ज्ञापन दिया । ग्रामीणों ने बताया कि चौपाल पर बैठने की एक मात्र जगह को अतिक्रमण कर असुरक्षित कर दिया । प्रशासन से निर्माण को रोकने का आग्रह किया । इस सम्बध में सचिव विनोद कुमार ने बताया कि ग्रामीणाें की शिकायत के बाद निर्माण कार्य रूकवा दिया और अतिक़मी के विरुद्ध नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाएगी ।

Next Story