अटलपथ सड़क निर्माण में बाधा बने अतिक्रमण हटाए, भारी पुलिस जाप्ता रहा मौजूद

बागोर (बरदीचंद)। अटलपथ सड़क निर्माण में बाधा बने अतिक्रमणों को हटाने के लिए प्रशासन सोमवार को भारी जाप्ते के साथ बागोर कस्बे में पहुँचा। मौके पर हल्का विरोध भी हुआ, लेकिन समझाइश के बाद लोगों ने स्वयं अपना सामान हटाना शुरू कर दिया। कार्रवाई को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
जानकारी के अनुसार, विगत दो माह से जारी अटलपथ सड़क निर्माण कार्य अब अपने अंतिम चरण में है। समिति चौराहे से बगदाणा बस्ती तक सड़क के दोनों ओर लोगों द्वारा पक्का निर्माण कर अतिक्रमण किया हुआ था, जिसके कारण सड़क निर्माण में लगातार बाधा आ रही थी। इसी स्थिति को देखते हुए सोमवार को प्रशासन ने कार्रवाई की।
अतिक्रमण हटाने के लिए बागोर थाना, पुलिस लाइन भीलवाड़ा से पुलिस बल, एडिशनल एसपी सहाड़ा रोशन पटेल, मांडल तहसीलदार उत्तमचंद गुर्जर, बागोर नायब तहसीलदार बलवीर सिंह तथा पीडब्ल्यूडी अधिकारी मौके पर संसाधनों के साथ पहुँचे। प्रारंभ में कुछ लोगों ने विरोध जताया, लेकिन बागोर थानाध्यक्ष भंवरलाल चौधरी की समझाइश के बाद वे स्वयं ही निर्माण सामग्री और सामान हटाने लगे। कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों की बड़ी संख्या मौके पर मौजूद रही और पूरे अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया को देखते रहे।
