फसल में लगी आग, मची अफरातफरी

X
बागोर। बागोर थाना क्षेत्र के सांगवा गावं मे आज दोहपर खेतों मे पकी हुई फसल में अचानक आग लग गई । आग की जानकारी आसपास के खेतो में काम कर रहे लोगों की मिलने के बाद चारो ओर अफरातफरी मच गई । साथ ही लोग अपने स्तर पर आग बुझाने का प़यास कर रहे है लेकिन तेज हवा से परेशानी हो रही है । वही तीन से चार बीघा जमीन मे काटी गई पकी फसल में आग लगने की जानकारी आई । पुलिस भी मौके पर पहुंची ।
Next Story