माली समाज का चतुर्थ सामूहिक विवाह सम्मेलन 19 फरवरी को, बागोर में भगवान शालिग्राम जी की सगाई सम्पन्न

बागोर (कैलाश शर्मा)। माली समाज के लिए गर्व और हर्ष का अवसर है कि माली समाज विकास सेवा संस्थान पुर द्वारा 19 फरवरी 2026 को समाज का चतुर्थ सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में तुलसी जी के साथ भगवान शालिग्राम जी का विवाह सहित समाज के 51 जोड़ों के विवाह का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इसी कड़ी में पुर से माली समाज विकास सेवा संस्थान का प्रतिनिधि मंडल बागोर ग्राम स्थित श्री चारभुजा नाथ जी मंदिर पहुँचा और भगवान शालिग्राम जी का तुलसी जी के साथ विवाह करने का आग्रह किया। बागोर माली समाज ने संस्था के आग्रह को स्वीकार करते हुए मंदिर में बैठक आयोजित की।
बैठक में नवगठित कार्यकारिणी के सदस्य श्याम लाल दगदी, रामलाल सुवालका, लहरू लाल ढिबरिया, नानू राम माली, भगवान लाल अलुदिया, जगदीश चन्द्र सुवालका, भेरू लाल सुवालका, नाथू लाल हिसोड़ा सहित सभी पंच-पटेल मौजूद रहे। उन्होंने सगाई रस्म संपन्न कर कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष भेरू लाल माली के नेतृत्व में वरिष्ठ उपाध्यक्ष बंशी लाल ढिबरिया, भवानीराम माली, कालूराम माली, बंशी लाल कनवासिया और महावीर ढिबरिया सहित प्रतिनिधि मंडल ने भगवान को भेंट स्वरूप पोशाक, नारियल, पतासा, मिठाई और 501 रुपये अर्पित किए।
बागोर माली समाज ने संस्था द्वारा दी गई भेंट स्वीकार करते हुए भगवान शालिग्राम जी की भव्य बारात लाने का आश्वासन दिया।
