महिलाओं ने लड्डू गोपाल संग मनाया फाग महोत्सव

महिलाओं ने लड्डू गोपाल संग मनाया फाग महोत्सव
X

बागोर- बागोर आजाद मोहल्ले में महिलाओं ने लड्डू गोपाल संग महिला मित्र मंडल ने फाग महोत्सव मनाया । महिलाओं ने लड्डू गोपाल को ढोल बाजों के साथ मोहल्ले में विराजमान किया । जहां महिलाओं में पारंपरिक फाग गीतों के साथ उत्सव का रंग जमाया झीनी - झीनी उड़े रे गुलाल छोगाला थारा मंदिर में , रंग मत डालो रे सांवरिया मारो गुर्जर मारे रे , कान्हा धरो रे मुकुट आपा खेला होली रे खिलावा होली कान्हा धरो रे , भजनों पर सभी महिलाए झूम उठी और गुलाल उड़ा कर होली के रंग में रंग गई कार्यक्रम में विशेष रूप से राधा कृष्ण के मधुर भजनों के साथ लोक गीत भी प्रस्तुत किए गए । जिसके सभी महिलाओं ने आनन्द पूर्वक कीर्तन किया । इस अवसर पर महिलाओं ने एक थीम में रंग बिरंगे फाग परिधान में सज - धज कर पारंपरिक भजन प्रस्तुत किए । ढोलक मजीरे और खड़ताल की मधुर ध्वनि के साथ भजन कीर्तन का दोर चलता रहा । कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रेम सोमानी, कृष्णा शर्मा , यशोदा देवी , मंजू शर्मा , हेमा शर्मा , ललिता शर्मा , कृष्णा शर्मा , केदार देवपुरा , पुष्पा देवपुरा , लक्ष्मी देवपुरा , मंजू देवपुरा , शारदा शर्मा , रिंकू सेठिया , शोभना लड्ढा , कृष्णा शर्मा , राधा वैष्णव , सावित्री वैष्णव , विधा शर्मा , कांता शर्मा , पारस शर्मा , पूजा सोमानी , निर्मला शर्मा , सीमा शर्मा , मोनिका देवपुरा , पूजा देवपुरा , गंगा शर्मा आदि महिलाए मौजूद रही ।

Next Story