फ्रॉड व्यक्तियों से रहे सावधान
X
By - Bhilwara Halchal |10 Feb 2023 10:56 AM GMT
चित्तौड़गढ़ । सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक राजेन्द्र सिंघल ने बताया है कि कुछ व्यक्ति UIDAI के अधिकारी बनकर आधार ऑपरेटर की मषीनों को रिमोट पर लेकर फ्रॉड कर रहें हैं।अतः सभी आधार ऑपरेटर अवेयर रहें जब तक विभाग का कोई अधिकृत व्यक्ति authorize माध्यम से मशीन रिमोट पर न मांगे तब तक किसी को भी अपना सिस्टम या मशीन का एक्सेस न देवे। अगर आपको किसी संदिग्ध व्यक्ति का फोन या मेसेज आता है तो उसकी सूचना तुरंत संबंधित ब्लॉक नोडल अधिकारी सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग को देवे या जिला कार्यालय में देना सुनिश्चित करें।
Next Story