भीलवाड़ा यूआईटी अब एसीबी के रडार पर,जमीनों के मुआवजे में बडे घोटाले की जांच के लिए अजमेर से आई टीम ,मचा हड़कंप

X

भाग चंद -अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक- एसीबी अजमेर

भीलवाड़ा( हलचल) । आये दिन चर्चा में रहने वाली नगर विकास न्यास अब मुआवजे के नाम पर फर्जी भूखंड बांटकर करोड़ों रुपए के घोटाले के मामले में एसीबी की रडार पर है। इस घोटाले की जांच के लिए एसीबी मुख्यालय ने अजमेर एसीबी टीम को भीलवाड़ा भेजा है, जो मामले की पड़ताल कर रही है। उधर, एसीबी टीम की जांच को लेकर न्यासकर्मियों में हड़कंप मचा है, वहीं भू माफिया भी सकते में आ गये। एसीबी की टीम शिकायत की जांच करने के बाद रिपोर्ट एसीबी मुख्यालय को भेजेगी।

जानकारी के अनुसार नगर विकास न्यास में पिछले कुछ सालों में जमीनों का फर्जी तौर पर मुआवजा देकर बंदर बांट करने और फाइलों को गायब किये जाने की शिकायत मिलने के बाद एसीबी मुख्यालय ने अजमेर एसीबी के एएसपी भागचंद मीणा के नेतृत्व में रविवार को टीम भीलवाड़ा भेजी है। इसके अलावा भीलवाड़ा एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजराज सिंह भी अपनी टीम के साथ न्यास पहुंचे। एसीबी की टीम इन गड़बडिय़ों की शिकायत की जांच करते हुये दस्तावेज खंगाल रही हैं। साथ ही न्यास के कर्मचारियों और बाबू को भी बुला लिया गया। इनसे भी पूछताछ करने की बात सामने आई है। एएसपी भागचंद मीणा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा कि एसीबी मुख्यालय से मिले निर्देशों की पालना में वे, शिकायत की जांच कर रहे हैं। इसकी रिपोर्ट तैयार कर एसीबी मुख्यालय को भेजनी है। इसके बाद मुख्यालय ही आगे की कार्रवाई तय करेगा। फिल्हाल एसीबी की जांच से न्यासकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं भू-माफियाओं में भी खलबली मची है।

Next Story