राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार अब आगनबाडी पर भी होगा योगा

आकोला ( रमेश चन्द्र डाड ) ग्राम पंचायत बन का खेड़ा के सभागार मे संपूर्ण ग्राम पंचायत की आगनबाडी कार्यकर्ता का योग प्रक्षिक्षण संपूर्ण हुआ। राजकीय आयुर्वेद औषधालय बन का खेड़ा के आयुर्वेद चिकित्साधिकारी प्रभारी डॉ. मुकेश वैष्णव ने बताया कि‍ 1 मई 2024 से सभी आगनबाडी पर 3 से 6 साल के बच्चो और गर्भवती महिलाओ को योगा भी करवाया जायेगा। इसके लिए ग्राम पंचायत के सभागार मे सभी आगनबाडी कार्यकर्ताओ को 2 दिवसीय प्रक्षिक्षण 29 से 30 अप्रेल को सम्पन्न हुआ। प्रक्षिक्षण पुरुष योग आचार्यआजाद कुमार पाराशर और महिला योग आचार्य सुमन शर्मा द्वारा दिया गया।

Read MoreRead Less
Next Story