बागोर मॉडल विद्यालय के छात्रों का जेईई मैन्स में उतकृष्ट प्रदर्शन

बागोर मॉडल विद्यालय के छात्रों का जेईई मैन्स में उतकृष्ट प्रदर्शन

बागोर। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल ब्लॉक मांडल के पूर्व में अध्यन्नरत रहे तीन विधार्थीयो का जेईई मैन्स में चयन हुआ। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में विष्णु चौधरी ने 95.12 परसेंटाइल, रवि कुमार बलाई ने 91 परसेंटाइल एवं पवन कुमार गाडरी ने 89.12 परसेंटाइल प्राप्त कर जेईई एडवांस के लिए योग्यता अर्जित की। विद्यार्थीयो ने सफलता का श्रेय विद्यालय में तैयार मजबूत नीव, माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया। उन्होंने कहा कि सफलता के लिए कोई शार्टकट रास्ता नहीं है, नियमित अध्यनन से ही लक्ष्य अर्जित किया जा सकता है।

संस्था प्रधान एजाज़ हुसैन शेख ने सभी विधार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। शेख ने बताया कि स्थानीय विद्यालय के बोर्ड परीक्षा परिणाम बेहतर रहे है एवं पूर्व में भी चयनित होकर स्थानीय विधालय के ही छात्र अनुराग शर्मा जो वर्तमान में आईआईटी कानपूर में सिविल इंजीनियरिंग एवं राहुल माली आईआईटी पटना से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग कर रहे है एवं रानू जाट जो कि नीट में चयनित होकर नागपुर से कोर्स कर रही है।

Read MoreRead Less
Next Story