श्रमिक दिवस पर हृदय रोग बचाव के लिए वितरित होंगे किट

श्रमिक दिवस पर हृदय रोग बचाव के लिए वितरित होंगे किट

भीलवाड़ा। दक्षिण राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा द्वारा 1 मई बुधवार को रीको विस्तार पुर रोड पर मयूर फैब्रिक्स पर प्रात: 10 बजे सर्व समाज के लिए चतुर्थ शिविर लगाकर हृदय घात से बचाव के लिए निशुल्क महेश आरोग्य किट वितरण करेगी। रीको एरिया में श्रमिकों को 5000 महेश आरोग्य किट निशुल्क वितरण किए जाएंगे। प्रदेश कार्यालय मंत्री देवेंद्र सोमानी व किट वितरण प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि कम आयु वर्ग के श्रमिकों को अचानक हार्ट अटैक आने पर गोल्डन टाइम में प्राथमिक उपचार के लिए माहेश्वरी समाज द्वारा पहल कर पहली बार महेश आरोग्य किट नि:शुल्क सर्व समाज के लिए वितरण करने का प्रयास किया जा रहा है, जो जगह-जगह निशुल्क शिविर लगाकर लोगों को स्वास्थ्य अवेयरनेस के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

Read MoreRead Less
Next Story