बिहार के छात्र की नागौर में पीट-पीट कर हत्या
नागौर । जिले के मेड़ता में बिहार के मधुबनी के रहने वाले छात्र की हत्या कर दी गई। छात्र कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। मृतक 17 वर्षीय छात्र संतोष कुमार की इंटरनेट मीडिया पर मेड़ता की एक युवती से दोस्ती हुई। दोनों के बीच इंटरनेट मीडिया पर पिछले कई दिनों से बातचीत हो रही थी।
युवती के कहने पर छात्र बुधवार शाम को कोटा से मेड़ता पहुंचा। वहां छात्र की युवती से मुलाकात तय थी। इस बारे में युवती के स्वजनों को जानकारी मिली तो उन्होंने छात्र को रास्ते में ही रोक कर मारपीट की। मारपीट से छात्र बुरी तरह घायल हो गया और उसकी मौत हो गई। छात्र ने हाल ही में नीट की परीक्षा पास की थी।छात्र के पिता उमेश कुमार पंजाब में अमृतसर के निकट तरणतारण रेलवे स्टेशन के अधीक्षक पद पर कार्यरत हैं। मेड़ता पुलिस उप अधीक्षक पिंटू कुमार ने बताया कि बुधवार शाम को छात्र की युवती के स्वजनों ने बुरी तरह से पिटाई की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में आरोपित ही छात्र को स्थानीय अस्पताल में लेकर गए जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। आरोपितों ने अस्पताल में चिकित्सकों को छात्र के दुर्घटना में घायल होना बताया।