खदान बंद कराने की मांग, थाने पर प्रदर्शन

X
By - भीलवाड़ा हलचल |15 May 2024 4:00 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। मादेड़ा में संचालित एक ग्रेनाइट खदान को बंद कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने गुलाबपुरा थाने पहुंच कर प्रदर्शन करते हुये पुलिस को शिकायत दी।
गुलाबपुरा थाने के एएसआई मदन लाल ने बताया कि बुधवार को 50-60 लोग गुलाबपुरा थाने पहुंचे, जिन्होंने प्रदर्शन करते हुये शिकायत दी। ग्रामीणों का कहना है कि मादेड़ा में एक ग्रेनाइट खदान है। इन ग्रामीणों ने खदान की ओट में श्मशान भूमि को भी खोदकर नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुये खदान को बंद कराने की मांग की। पुलिस का कहना है कि पुलिस इस शिकायत की जांच कर रही है।
Next Story
