ग्रीष्मकालीन अभिरूचि शिविर का उद्घाटन

भीलवाड़ा BHNमहावीर इंटरनेशनल मीरा अध्यक्ष मंजु बापना ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजु पोखरना, ज़ोन चेयरपर्सन मंजु खटवड़ व महावीर इंटरनेशनल अध्यक्ष अशोक पोखरना की अध्यक्षता में अहिंशा भवन में ग्रीष्मकालीन अभिरूचि शिविर का उद्घाटन फ़ीता काट कर किया गया प्रार्थना ’’भावना दिन-रात मेरी सब सुखी संसार हो’’ से शुरुवात की गई। शिविर में प्रथम दिन 90 बच्चो का रजिस्ट्रेशन हआ, रजिस्ट्रेशन 3 दिन तक किए जाएँगे।

शिविर प्रभारी पायल दमानी ने बताया कि शिविर की क्लासे 15 जून से 30 जून तक रहेगी। शिविर में 22 तरह के कोर्स करवाए जाएँगे। महिलाए व बच्चे बड़े उत्साह से रजिस्ट्रेशन करवाते दिखाई दे रहे थे।

कार्यक्रम में अहिंसा भवन के पदाधिकारी हेमंत आंचलिया, क्वींस की अध्यक्ष किरण बापना, मीरा की सचिव कला कुदाल, निशा सोनी, विमला रांका, संतोष जागेटिया, डायरेक्टर प्रतिभा मानसिहका, संध्या अग्रवाल, नीता बाबेल, रंजनी सिंघवी, मंजू बाफना, सुनिता जामड़, सरोज मेहता, श्रेया बापना, बिना जैन, सगन्दा जैन, साधना भण्डारी, सपना जैन, रानी बम्ब, दिनेश गोखरू, सुशील चपलोत, शांतिलाल कांकरिया आदि कई सदस्य उपस्थित थी।

Next Story